डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
कुल्लू जिले के विकासखंड निरमण्ड के तहत थाना ब्रौ क्षेत्र की ग्राम पंचायत पोशना में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार गांव पनाशा की तारा देवी (49), पत्नी लीला चंद, रोज़ की तरह सुबह लगभग 7 बजे घर के साथ लगते जंगल में घास काटने गई थीं। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गहरी ढलान में जा गिरीं। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं।
हादसे की खबर मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत खनेरी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद तारा देवी को मृत घोषित कर दिया।
अचानक हुए इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को दुखी कर दिया है। गांव में शोक की लहर है और ग्रामीणों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त की हैं।

0 Comments